Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Roadways Buses गंगा स्नान के लिए ब्रजघाट जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बुधवार से प्रत्येक अमावस्या और पूर्णिमा के दिन ब्रजघाट के लिए एक रोडवेज बस का संचालन किया जाएगा। जिससे शहरवासियों को राहत मिलेगी।
रोडवेज अधिकारियों को सौंपा था ज्ञापन (Hapur Roadways Buses)
नगर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमावस्या और पूर्णिमा के दिन ब्रजघाट में गंगा स्नान, पित्रों का तर्पण, पूजा अर्चना के लिए जाते हैं। लेकिन शहर से ब्रजघधाट के लिए सीधा बस का संचालन न होने के चलते ततारपुर व बुलंदशहर बाईपास या फिर निजामपुर बाईपास से बसों में सवार होना पड़ृता था। इस समस्या को लेकर पिछले दिनों शहरवासियों ने रोडवेज अधिकारियों को ज्ञापन देकर ब्रजघाट के लिए सीधा बस का संचालन कराने की मांग की।
सुबह साढ़े छह बजे होगा बस का संचालन (Hapur Roadways Buses)
रोडवेज डिपो के अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि एक बस का संचालन ब्रजघाट तक किया जाएगा। बस प्रत्येक अमावस्या और पूर्णिमा पर सुबह साढ़े छह बजे श्रद्धालुओं को लेकर ब्रजघाट के लिए रवाना होगा और नौ बसे के बाद वापस हापुड़ लौटेगी। इससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
क्या कहते हैं रोडवेज के अधिकारी (Hapur Roadways Buses)
रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रत्येक अमावस्या और पूर्णिमा के दिन ब्रजघाट तक एक बस का संचालन कराया जाएगा। बस के संचालन होने से श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।