Khabarwala 24 News Hapur : Hapur सदर कोतवाली क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर में एक मकान की छत भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर कमरे में सो रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पड़ोसियों की मदद से परिजन ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी हालत गंभीर देख उसे मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला
न्यू राजेंद्र नगर में प्रेम लक्ष्मी शर्मा अपने पति पति आनंद शर्मा के साथ रहती हैं। आनंद शर्मा एक तेल मिल में नौकरी करते हैं। उनके साथ ही उनके जेठ स्वर्गीय श्रीपाल शर्मा का पुत्र 25 वर्षीय प्रवीन शर्मा भी रहता है। प्रवीन शर्मा मेहनत-मजदूरी कर अपना और परिवार का पालन पोषण करता है और वह अविवाहित है। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे प्रेम लक्ष्मी शर्मा और आनंद शर्मा नीचे के कमरे में बैठकर खाना खा रहे थे।
जबकि प्रवीन शर्मा मकान की छत पर बने एक कमरे में सो रहा था। बुधवार शाम के समय झमाझम बारिश की वजह से मकान के ऊपर बना कमरा अचानक नीचे गिर गया। कमरे और मलबा नीचे गिरने की वजह से प्रवीन शर्मा उसमें दब गया। शोर सुनकर परिवार के लोग मौके पर दौड़े और पड़ोसियों से बचाव कार्य कराने के लिए मदद मांगी। पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे प्रवीन शर्मा को बाहर निकाला और पास के अस्पताल में लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
परिवार है बेहद गरीब, मिलनी चाहिए आर्थिक मदद (Hapur)
पड़ोसियों ने बताया कि जिस परिवार की छत और मलबा गिरा है, वह गरीब परिवार है। मोहल्ले में काफी अव्यवस्थाएं है। जिसके बारे में मोहल्ला के सभासद से कई बार शिकायत की गई। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है।