Khabarwala 24 News Hapur: Hapur गढ़मुक्तेश्वर के खादर में प्राचीन गंगा मेला का आयोजन शुरू हो गया है। इस मेले में दिल्ली-एनसीआर सहित देश के विभिन्न राज्यों के लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस की ओर से मेले को देखते हुए रूट डायवर्जन कर दिया है।
जिसके बाद जिले भर के व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से माल वाहकों को शहर के भीतर आने की अनुमति मांगी है। इसके साथ ही यह भी विश्वास दिलाया है कि यह वाहन गढ़मुक्तेश्वर की ओर नहीं जाएंगे।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वालों ने भारी वाहनों के रुट डायवर्जन के कारण व्यापारियों को हो रही दिक्कत से एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को अवगत कराया। उन्होंने एसपी से भारी वाहनों को हापुड़ शहर तक आने की मांग की। व्यापारी नेता ने एसपी को बताया कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को लेकर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। हापुड़ देश की प्रसिद्ध गुड़ और अनाज की मंडी है। यहां तेल, अनाज व अन्य आवश्यक वस्तुओं का बड़ा व्यापार है। छिजारसी टोल प्लाजा और पैरीफेरल से हापुड़ आने वाले भारी वाहनों को नहीं आने दिया जा रहा है।
खाली और भरे माल की दी जाए अनुमति (Hapur)
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वालों ने बताया कि हापुड़ माल लेकर आने वाली और खाली गाड़ियों को हापुड़ से अनाज, गुड़, आॅयल व अन्य आवश्यक वस्तुओं की लोडिंग करने के लिए आने की अनुमति दी जाए। व्यापारी विश्वास दिलाते है कि यह गाड़ी हापुड़ में ही अपना माल उतारेंगी और हापुड़ से लोड होकर गढ़मुक्तेश्वर की ओर नहीं जाएंगे। उन्होंने अनुरोध किया कि व्यापारियों की इस समस्या का समाधान कराया जाए।