khabarwala 24 News Hapur: Hapur कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस दिन रात तैयारी में जुटी है। पुलिस अधिकारी हर छोटे से छोटे बात पर ध्यान रख रहा है। जनपद को पांच जोन और 17 सेक्टरों में बांटा गया है, ताकि कांवड़ियों कोकिसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने रूट प्लान तैयार कर लिया है। अब इस प्लान का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
भारी वाहनों का डायवर्जन (Hapur )
– दिल्ली से मुरादाबाद बरेली जाने वाला यातायात (22/23 जुलाई की रात 12 बजे से तीन अगस्त रात दस बजे तक)
दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जी.टी. रोड उतरकर सिकदराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे। यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनों को यूटर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जायेगा।
– हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एन.सी. आर. से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाई ओवर, सोना पम्प फ्लाई ओवर, ततारपुर चौराहा, टियाला अन्डर पास से किठौर, परिक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
-मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात (Hapur )
मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर, काठ, छजलैट होते हुए मुरादाबाद को जाएंगे। ।
– मुरादाबाद व उत्तराखण्ड (जनपद-उधम सिंह नगर, अल्मौड़ा , नैनीताल) से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः-
– मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, परिक्षितगढ़, किठोर टियाला अन्डर पास
ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
– मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद मुरादाबाद से बाया संभल, बबराला, नरौरा, डिबोई, बुलन्दशहर,
सिकदराबाद होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
– गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात ((Hapur ))
गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा, चॉदपुर, हल्दोर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, परिक्षित गढ, किठोर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
– मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाला वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुये सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
छोटे हल्के वाहनों का डायवर्जन (Hapur )
– दिल्ली से मुरादाबाद बरेली जाने वाला यातायात (25/26 जुलाई की रात 12 बजे से तीन अगस्त रात दस बजे तक)
दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/बरेली की ओर जाने वाले छोटे वाहन डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जी०टी० रोड उतरकर सिकदराबाद, जनपद बुलन्दषहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगे।
– हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एन.सी.आर. से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर , सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाई ओवर, सोना पम्प फ्लाई ओवर, ततारपुर चौराहा, टियाला अन्डर पास से किठौर होते हुए अपने गंत्वय को जायेंगे।
– मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायातः
मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर, कांठ,छजलैट होते हुये मुरादाबाद को जायेगे।
– मुरादाबाद व उत्तराखण्ड (जनपद-उधम सिंह नगर, अल्मौड़ा, नैनीताल) से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः
– मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, परिक्षित गढ़, किठोर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जाएगा।
– मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद मुरादाबाद से वाया संभल, बबराला, नरौरा, डिबोई, बुलन्दशहर, सिकदराबाद होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
– गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात (Hapur )
गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा, चाँदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, परिक्षित गढ़ किठौर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
– मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाला वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुये सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
छोटे हल्के वाहनों का डायवर्जन (Hapur )
25/26 जुलाई की रात 12 बजे से तीन अगस्त रात दस बजे तक
– ब्रजघाट से जल लेकर अमरोहा/मुरादाबाद/रामपुर/बरेली की ओर जाने वाले कॉवडिये ब्रजघाट की तरफ की सडक होते हुए अमरोहा की ओर एन.एच. 9 की निर्धारित लेन से जायेंगे। डिवाईडर की दूसरी तरफ (ब्रजघाट आरती स्थल से दूसरी तरफ बाये) लेन पर आने जाने वाले हल्के व आवश्यक सेवा वाले वाहन ही चलेंगे।
– ब्रजघाट से जल उठाकर हापुड, मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर की ओर जाने वाले कॉवडिये ब्रजघाट से एन.एच 9 की निर्धारित पटरी (ब्रजघाट से हापुड़ की तरफ बायी सडक) से जायेंगे। डिवाईडर की दूसरी तरफ आने जाने वाले हल्के व आवश्यक सेवा वाले वाहन ही चलेंगे।
– दिल्ली गाजियाबाद, हापुड़ की ओर से आकर अमरोहा, मुरादाबाद की ओर जाने वाले छोटे व आवश्यक सेवा वाले वाहन ब्रजघाट में आकर पलवाडा चैक पोस्ट बैरिकेडिंग से डायवर्ट होकर कॉवडियो की लेन से अन्य लेन में चलेंगे।
क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक
कांवड़ यात्रा को लेकर तेजी से तैयारी की जा रही है। रूट डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया गया है। 22 जुलाई से भारी वाहनों का 3 अगस्त तक और छोटे हल्के वाहनों का 25 की रात 12 बजे से 3 अगस्त तक होगा डायवर्जन होगा। अगर 21 जुलाई को कांविड़यों की संख्या बढ़ती है तो डायवर्जन 21 से भी किया जा सकता है। इसको लेकर उस दिन की स्थिति को देख निर्णय लिया जाएगा।जनपद को जोन और सेक्टरों में बांटा गया है। कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराई जाएगी।