Thursday, March 20, 2025

Hapur मेरठ रोड पर 25 मार्च तक रहेगा रूट डायवर्जन , मोदीनगर रोड से आने वालों को भी किया जाएगा डायवर्जन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur लोक निर्माण विभाग द्वारा मेरठ रोड फ्लाईओवर पर स्क्रैपिंग एवं लेपन और असौड़ा पुलिया भाग पर बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण कार्य कराया जाना है। इसको ध्यान में रखते हुए अफसरों ने निर्णय लिया है कि 19 मार्च से 25 मार्च तक मेरठ से आने वाले वाहनों को मवाना-किठौर मार्ग से एनएच-234 होते हुए तहसील चौराहे और मोदीनगर वाले वाहनों को भोजपुर पिलखुवा मार्ग से निकाला जाएगा। यह डायवर्जन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिदिन जारी रहेगा।

मेरठ बुलंदशहर मार्ग पर चल रहा है चौड़ीकरण का कार्य (Hapur)

मेरठ-बुलंदशहर रोड दो लेन था, जिस कारण इस मार्ग पर आए दिन जाम लगा रहता था। लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को लेकर विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात कर इस मार्ग का चौड़ीकरण कराने का अनुरोध किया था। विधायक के अनुरोध के बाद 8.3 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का चौड़ीकरण करने के लिए शासन से अनुमति मिल गई और शासन ने 27 .55 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी थी। जिसके बाद सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया। काफी कार्य लोकनिर्माण विभाग द्वारा करा दिया है, लेकिन काफी समय से असौड़ा पुलिया के पास यूटिलिटी डक बनाने की वजह से निर्माण अधर में पड़ा था।

वाहनों का यह रहेगा रूट डायवर्जन (Hapur)

मेरठ से आने वाले वाहनों को मवाना-किठौर मार्ग से एनएच-234 होते हुए तहसील चौराहे पर भेजा जाएगा। वहीं मोदीनगर से आने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग भोजपुर-पिलखुवा मार्ग से भेजा जाएगा। 19 मार्च से 25 तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी (Hapur)

लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि मेरठ रोड फ्लाईओवर पर स्क्रैपिंग एवं लेपन का कार्य कराया जाना है। इसके साथ ही असौड़ा पुलिया भाग पर बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण कार्य होना है। इन कार्यों के कारण 19 मार्च से 25 मार्च तक प्रतिदन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मेरठ व मोदीनगर रोड से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा।

Hapur मेरठ रोड पर 25 मार्च तक रहेगा रूट डायवर्जन , मोदीनगर रोड से आने वालों को भी किया जाएगा डायवर्जन Hapur मेरठ रोड पर 25 मार्च तक रहेगा रूट डायवर्जन , मोदीनगर रोड से आने वालों को भी किया जाएगा डायवर्जन

add
add
add
add
Hapur
Hapur

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles