Khabarwala 24 News Hapur: Hapur लोक निर्माण विभाग 11.62 करोड़ से 11 मुख्य मार्गों का नवनिर्माण कराएगा। इससे हजारों ग्रामीणों और दस हजार से अधिक वाहन स्वामियों को लाभ मिलेगा। विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत धनराशि जारी कर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
इन मार्गों का होगा निर्माण (Hapur)
विभाग द्वारा 52.20 लाख से बाबूगढ़ बीबीनगर से बागड़पुर रोड, 61.45 लाख से दोयमी, धनौरा, वझीलपुर, खड़खड़ी, मलकपुर को जोड़ने वाला मार्ग, 97.90 लाख से गांव हरसिंहपुर से कोटला मार्ग, 62.20 लाख से गांव हिमांयुपुर प्रजापति के घर तक, 54 लाख से बाबूगढ़ बागड़पुर रोड से नई पुलिस लाइन तक, 1.41 करोड़ से अल्लापुर मुगलपुर रोड से गांव दयानतपुर तक, 92 लाख से गांव पिपला से बड़ौदा हिंदवान मार्ग, 1.77 लाख से गांव फगौता करनपुर रोड से मिल्क मार्ग तक, 2.07 करोड़ से मोहम्मदपुर शकरपुर मार्ग से प्राइमरी स्कूल रामपुर नयामतपुर वाया बाबा सिद्धनाथ मार्ग, 73 लाख से जखैड़ा झल से गोविंदपुरी सिंघनपुर मार्ग और 1.44 करोड़ से गांव बागड़पुर से गांव गामड़ी तक मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।
आवागमन में मिलेगी राहत (Hapur)
इन मार्गों के निर्माण के लिए लंबे समय से ग्रामीण मांग कर रहे थे। कुछ मार्गों का चौड़ीकरण भी होगा। मार्गों पर गड्ढे अधिक होने के कारण आवाजाही में परेशानी होती है। इसलिए गड्ढामुक्त अभियान में मार्गों को शामिल न करके नव निर्माण कराने का निर्णय लिया गया था।
क्या कहते हैं अफसर (Hapur)
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि संबंधित निर्माण कार्यों के लिए टेंडर निकाले गए हैं। इसी महीने के अंत तक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अप्रैल के मध्य से निर्माण शुरू कराने का प्रयास रहेगा।

