Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की धौलाना पुलिस ने गैंगस्टर व जिला बदर शातिर अपराधी इस्ते उर्फ इस्तेकार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने आरोपी की धौलाना स्थित करीब एक करोड़ रुपये की कोठी को ढोल बजवाकर कुर्क करने की कार्रवाई की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गुरुवार को एसडीएम संतोष उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी धौलाना देवेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ ग्राम बझैड़ा कला पहुंचे और शातिर अपराधी इस्ते की कोठी को कुर्क कर दिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कुर्क की गई कोठी पर सरकारी बोर्ड लगाकर खरीद फरोख्त पर रोक लगाई है।
शातिर अपराधी है इस्ते उर्फ इस्तेकार (Hapur)
थाना प्रभारी धौलाना देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी शातिर अपराधी है। जिसके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ व बुलंदशहर में लूट, चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एवं अन्य मामलों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।
इस्ते को किया जा चुका है जिला बदर (Hapur)
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना कपूरपुर के टाॅप टेन अपराधी प्रवृति के शातिर अपराधी ग्राम बझेड़ा कला निवासी इस्ते उर्फ इस्तेकार को पिछले दिनों जिलाधिकारी द्वारा छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। बता दें कि आरोपी इस्ते की पत्नी जिला पंचायत सदस्य भी है।