Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद के गांव सबली निवासी ओमदत्त त्यागी के पुत्र मनु प्रिय त्यागी द्वारा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है। उसकी इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गांव और आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
हाथ में खिंचाव आने से हुई परेशानी (Hapur)
सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मनु प्रिय त्यागी ने बताया कि उन्होंने सरस्वती बाल मंदिर से 2013 में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।इसके बाद 2018 में धनबाद से पेट्रोलियम इंजिनियरिंग में बीटेक पूर्ण किया।प्राइवेट नौकरी में मन नहीं लगने पर सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी। 2021 में वह इंटरव्यू तक पहुंच गए थे।पढ़ते हुए 2021 में सीधे हाथ में खिंचाव आने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
572 वीं रैंक की प्राप्त (Hapur)
उन्होंने बताया कि उनका मुख्य विषय अंतर्राष्ट्रीय संबंध राजनीति विज्ञान था।इसके बाद छठवे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में 572 वीं रैंक प्राप्त कर परिजन का नाम रोशन किया है।उन्होंने बताया कि पिता खेती करते है।बड़ी बहन तनु प्रिय त्यागी प्राइवेट कंपनी में कार्य करती है, जबकि माता का निधन हो चुका है । उन्होंने बताया कि धार्मिक ग्रंथ पढ़ना, समाज सेवा एवं क्रिकेट खेलना उनको बेहद प्रिय है।मनु प्रिय की इस कामयाबी पर परिजन ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है।
बधाई देने वालों की लगी भीड़ (Hapur)
बधाई देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी नरेंद्र सिंह, मान, अधिवक्ता हरेंद्र त्यागी, समेत अनेक ग्रामीण और गणमान्य लोग मौजूद थे।