Khabarwala 24 News Hapur: Hapur प्रतिवर्ष श्रावण पूर्णिमा को रक्षाबंधन के साथ-साथ विश्व संस्कृत दिवस भी मनाया जाता है। जो पूरे सप्ताह चलता है। इसी क्रम में इस वर्ष हापुड़ निवासी साधना गुप्ता ने संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चयनित 11 विजेताओं में अपना नाम अंकित कराकर जिले को गौरवांवित किया है। गत वर्षों में भी संस्कृत आनलाइन प्रतियोगिताओं में प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार में योगदान दिया है।
राष्ट्रीय संस्कृत प्रचार की अध्यक्षता में हुआ आयोजन संपन्न (Hapur)
इस वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात से राष्ट्रीय संस्कृत प्रचारक जगदीश डाभी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आयोजक के रूप में हिमाचल प्रदेश से शिवा शर्मा और उत्तर प्रदेश से नीतीश कुमार मिश्रा थे। प्रश्नोत्तरी का निर्माण उत्तराखंड से संस्कृत रसास्वाद संस्था के संस्थापक अमित ओली ने किया था। इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत के अलग-अलग राज्यों से लोगों ने भाग लिया था। अलग-अलग राज्य से 11 विजेता हुए हैं।
विजेताओं को भेजा जाएगा उपहार (Hapur)
इस प्रतियोगिता में पापिया गंडाइ (पश्चिम बंगाल), महावीर प्रसाद शर्मा (राजस्थान), ओमप्रकाश पंडा (पश्चिम बंगाल), देव ज्योति कुंडू (पश्चिम बंगाल), प्रणव माइती (पश्चिम बंगाल), प्रशांत विपिन सिंह (उत्तर प्रदेश), विद्यासागर (जम्मू कश्मीर), जानी वंदना (गुजरात), साधना गुप्ता (उत्तर प्रदेश), आयुष द्विवेदी (उत्तर प्रदेश), मीरा सक्सेना (उत्तर प्रदेश) सभी विजेताओं को हंसा प्रकाशन जयपुर की ओर से उपहार स्वरूप पुरस्कार भेजा जाएगा।