Khabarwla 24 Hapur News : Hapur बाबा वाले हैं का रविवार को नगर के महावीर दल में संकीर्तन आयोजित किया गया। जिसमें दूर-दराज से पधारे भक्तजन बालाजी महाराज के भजनों पर झूमने को मजबूर हो गए थे।
सुशांत तोमर के सानिध्य में हुआ संकीर्तन का आयोजन (Hapur)
मुकुल गोयल ने बताया महावीर दल पक्का बाग चंडी रोड में गुरु देव सुशांत तोमर के सानिध्य में संकीर्तन का आयोजन किया गया। बाबा वाले हैं गुरु देव सुशांत तोमर ने बताया कि बालाजी महाराज मेंहदीपुर वालों के दर्शन करने पर सभी भक्तजनों के संकट दूर होते हैं।
दिल्ली, जयपुर सहित विभिन्न स्थानों से आए भक्तजन (Hapur)
संकीर्तन में दूर-दराज से सैकड़ों भक्तजन पहुंचे। इस संकीर्तन में भक्तजन दिल्ली, जयपुर, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, गुलावठी, देवभूमि सपनावत, समाना, धौलाना, अलीगढ़ से पधारे। जिन्होंने बालाजी महाराज मेंहदीपुर वालों के दर्शन एवं गुरुदेव सुशांत तोमर का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया।
