Khabarwala 24 News Hapur:संस्कार भारती जनपद हापुड़ के तत्वाधान में पिछले अनेक वर्षों से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष भी संस्था द्वारा राधा कृष्ण स्वरूप पर आधारित शोभायात्रा बृहस्पतिवार को पिलखुवा में निकाली गई।
कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी में बताया कि इस वर्ष भगवान लड्डू गोपाल स्वरूप सज्जा में दस प्रतियोगी ने हिस्सा लिया । शोभायात्रा रेलवे रोड स्थित रंगोली मंडप से आरंभ हुई। क्षेत्रीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने प्रतियोगिता में सम्मलित होने वाले प्रतियोगियों को प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम संस्कृति से जुड़ा हुआ है। इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि सुनील गर्ग ने राधा कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किया इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष वागीश दिनकर, जिला अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतियोगों को पुरस्कार प्रदान किया । संस्था द्वारा अतिथियों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा ।
राधा कृष्ण स्वरूप की आरती के बाद शुरू हुई । शोभा यात्रा में संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष वागीश दिनकर, जिला महामंत्री विशाल कौशिक ने बताया कि वर्षों से संस्कार भारती कृष्ण राधा स्वरुप पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है । इस वर्ष भी सभी के सहयोग से शोभा यात्रा निकाली गई ।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर सुशील अग्रवाल , ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ,विनय शर्मा ,राहुल मित्तल ,अशोक गोयल ,सुधा गुप्ता, श्वेता बंसल ,राम प्रकाश बंसल, नीरज मित्तल ,मुकेश वर्मा ,मनीष सिंगल ,तरुण बंसल, नीरज मित्तल, कमल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।