Khabarwala 24 News Hapur: Hapur संस्कार एजुकेशनल ग्रुप, में भव्य पांच दिवसीय वार्षिक महोत्सव यूफोरिक-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पांचवें दिन रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अतिथियों का किया स्वागत (Hapur)
कार्यक्रम की शुरुआत मनोज कुमार गुप्ता (चेयरमैन संस्कार एजुकेशन ग्रुप), लव अग्रवाल (सचिव), प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र सिंह (निदेशक इंजीनियरिंग), डॉ. बबीता कुमार (निदेशक फार्मेसी), एआर राकेश अलावधी ( निदेशक आर्किटेक्चर) एवं मुख्य अतिथि अंगद सिंह रनियाल (हास्य अभिनेता) का स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का मनोरंजन किया ।
अंगद सिंह रनियाल ने प्रस्तुत की शानदार कॉमेडी (Hapur)
हास्य अभिनेता अंगद सिंह रनियाल (कॉमेडियन) ने अपनी स्टैंडअप कॉमेडी से सभी को आनंद से भर दिया। कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इंजीनियरिंग विभाग को महाविद्यालय परिसर में सभी प्रतियोगिताओं एवं प्रतिस्पर्धाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने एवं अच्छा प्रदर्शन करने हेतु मनोज कुमार गुप्ता द्वारा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने हुनर को सबके सामने प्रस्तुत किया। प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र सिंह (निदेशक इंजीनियरिंग), डॉ. बबीता कुमार (निदेशक फार्मेसी), सभी विभागों के विभागाध्यक्षों एवं प्रोफेसरों ने रंगारंग कार्यक्रम के मंच पर विभिन्न कार्यक्रमों के सभी विजेताओं को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया तथा शुभकामनाएं दीं।