Khabarwala 24 News Hapur: Hapur आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) का गांव अच्छेजा स्थित रॉयल ट्री गार्डन में बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने निजाम चौधरी ने 11 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ महारैली को एकजुट होकर सफल बनाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।
11 सितंबर को रामलीला मैदान में होगी रैली (Hapur)
मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य निजाम चौधरी ने कहा कि आज देश की सरकार आरक्षण व संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है। भाजपा सरकार देश के दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों सहित अति पिछड़े वर्ग के साथ सौतेला व्यवहार अपना रही है। केंद्र की भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भीम आर्मी चीफ एवं आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद आने वाली 11 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ महारैली का आयोजन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में महारैली में भाग लेकर सफल बनाएं।
सैकड़ों लोगों ने ग्रहण की पार्टी की सदस्यता (Hapur)
विशिष्ट अतिथि संजय जाटव व आसपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील आजाद ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी कार्यकर्ता महारैली को सफल बनाने में अभी से मेहनत करने में जुटे। सम्मेलन में सैंकड़ों लोगों ने आसपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ मंडल अध्यक्ष तालिब चौधरी व संचालन मनोज कदर्म ने किया। कार्यक्रम के आयोजन रविंद्र प्रधान रहे।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस दौरान अर्जुन सिंह आजाद, राहुल जाटव, बिलाल चौधरी, अफजल सैफी, वसीम चौधरी, आदिल खान, एडवोकेट संदीप कुमार, बेबी भारती, रीना वर्मा, सोहनपाल प्रधान, लोकेश प्रधान, प्रमोद प्रधान, सतपाल प्रधान, डॉ. योगेंद्र गौतम, अजहर कुरैशी, सुरेंद्र कुमार लाला मौजूद रहे।