Khabarwala 24 News Hapur: Hapur गांव अच्छेजा स्थित राजेंद्र आश्रम पर सावन कृपाल रुहानी मिशन द्वारा संत कृपाल सिंह महाराज की 50वीं पुण्यतिथि पर भंड़ारे का आयोजन किया गया।
संत के बारे में दी जानकारी
डॉ.सोमवीर सिंह ने कहा कि संत कृपाल सिंह महाराज ने विद्यालय की औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद 17 वर्ष की आयु में तीन विश्व यात्राएं कर व रुहानियत के पहलू पर पुस्तकें लिखकर लोगों को जगृति का संदेश दिया। मानव धर्म सम्मेलन में सभी धर्मों के लोगों को एक मंच पर एकत्रित कर पूर्ण मानव जाति एक होने का संदेश दिया। इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें राहगीरों को हलवा-पूरी का प्रसाद वितरित किया गया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस मौके पर जीत बहादुर अरोड़ा, चरन सिंह, अजय कुमार, जयप्रकाश, सोमवीर, टीकाराम, संतोष बाटला, मनमोहन, अमित, ओमप्रकाश, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे