Khabarwala 24 News Hapur: बाबा वाले हैं गुरुदेव सुशांत तोमर द्वारा एक संकीर्तन महावीर दल पक्का बाग में किया गया। इसका आयोजन सुदेश तेवतिया एवं धर्मराज द्वारा कराया गया।
भजनों से झूमे भक्त
संकीर्तन में गुरुदेव ने बताया कि यहां तो इंसान का जैसे तैसे जीवन कट ही जाएगा । किंतु यदि अच्छे कर्म नहीं किए तो उसे मुक्ति में बाधा पहुंचेगी और अनेक कष्ट उठाने पड़ेंगे। जिस कारण इंसान को परमार्थ अवश्य करना चाहिए । मुक्ति का एक विशेष आधार परमार्थ है ।
कई जनपदों से पहुंचे श्रद्धालु (Hapur)
बाबा नाम बोल, बाबा नाम बोल, बालाजी हम तो तेरे हैं, बालाजी मेरे नैया पार लगा दो आदि भजनों पर भक्त नाचते झूमते दिखे। प्रसादी वितरण किया गया। संकीर्तन में मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, दिल्ली, मुरादाबाद, हापुड़ ,बुलंदशहर आदि जिलों से सैकड़ो श्रद्धालु ने भाग लिया।