Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद के कक्षा 12 तक के स्कूल प्रदूषण का स्तर कम होने पर आज सोमवार से खोल दिए हैं। स्कूलों में कक्षाएं चलेंगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आदेश जारी कर दिए हैं।
क्या है मामला (Hapur)
दिल्ली एनसीआर में पिछले दिनों प्रदूषण बढ़ने पर बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए थे।
डीआईओएस ने जारी किए आदेश (Hapur)
प्रदूषण कम होने पर अब जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के स्कूल खोल दिए हैं। सोमवार (कल )से स्कूलों में कक्षाएं चलेंगी। इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी किए हैं। डीआईओएस और बीएसए को निर्देशित किया है। डीआईओएस डॉ विनीता ने बताया कि कक्षा 12 तक के स्कूल सोमवार (कल )से खुलेंगे।