Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मौसम को लेकर 14 सितंबर को जनपद के कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के समस्त परिषदीय/राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त /अशासकीय मान्यता प्राप्त / वित्त विहीन / सी०बी०एस०सी / आई०सी०एस०सी / समस्त बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
क्या जारी किए आदेश (Hapur)
बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतू तोमर जारी आदेश में कहा है कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मौसम विभाग के अनुसार भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुये बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में संचालित कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक समस्त परिषदीय/राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त /अशासकीय मान्यता प्राप्त / वित्त विहीन / सी०बी०एस०सी / आई०सी०एस०सी / समस्त बोर्ड के विद्यालयों में 14 सितंबर का अवकाश घोषित किया जाता है तथा एफ.एल.एन का प्रशिक्षण यथावत् रहेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने यह किए आदेश जारी (Hapur)
जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में मौसम विभाग के अनुसार भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बच्चो की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में सचालित कक्षा-नर्सरी से 12 तक के समस्त परिषदीय राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त / वित्त विहिन/सी०बी०एस०सी०/आई०सी०एस०सी०/ (समस्त बोर्ड) माध्यमिक विद्यालय में 14 सितंबर का अवकाश घोषित किया जाता है विद्यालयो में शिक्षण कार्य बाधित रहेगा। विद्यालय द्वारा ऑनलाइन कक्षाए संचालित होगी।
दो दिन से पड़ रही बारिश (Hapur)
पिछले दो दिनों से बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त है। बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं और बच्चों को बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।