Khabarwala 24 News Hapur: Hapurमौसम विभाग के अनुसार भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में संचालित कक्षा नर्सरी से 12 तक के स्कूल 19 सितंबर को जिलाधिकारी के निर्देश पर बंद रहेंगे।
यह दिए आदेश (Hapur)
जिला विद्यालय निरीक्षक डा.विनीता ने आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मौसम विभाग के अनुसार भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में संचालित कक्षा नर्सरी से 12 तक के समस्त परिषदीय, राजकीय/ अशासकीय सहाता प्राप्त / वित्त विहिन/सीबीएसई/आईसीएसई/ (समस्त बोर्ड) माध्यमिक विद्यालय में 19 सितंबर का अवकाश घोषित किया गया है। विद्यालयों में शिक्षण कार्य बाधित रहेगा। विद्यालय द्वारा आॅनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
दिन भर नहीं रूकी बारिश (Hapur)
बुधवार सुबह से शुरू हुई बारिश दिन भर पड़ती रही। बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। लोग अपने जरूरी काम भी नहीं कर सके। महिलाओं का घरेलू कामकाज प्रभावित हुआ।