Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक हापुड़ के देवलोक कालोनी का रहने वाला था।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के देवलोक कालोनी निवासी जवाहर सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 30 मई को उनका पुत्र यादवेन्द सिंह स्कूटी पर सवार होकर गाजियाबाद से वापस अपने घर देवलोक कालोनी लौट रहा था। शाम को जब वह पिलखुआ के ओवर ब्रिज के पिलर संख्या 84 के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही बस के चालक ने उनके पुत्र की स्कूटी में टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बस को घेर कर पकड लिया, इसी बीच बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
यादवेंद्र की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। आनन फानन में परिजन और मोहल्ले के लोग पिलखुवा पहुंचे। काफी संख्या में लोग पीड़ित परिजन को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे थे।
पुलिस ने जांच की शुरू (Hapur)
पुत्र को गम्भीर हालात में जी. एस. हास्पिटल ले जाया गया जहां पर डाक्टर द्वारा निरीक्षण करने पर उसे मृत पाया गया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बस चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।