Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें चाइनीज माझे की बिक्री को रोकने की मांग की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने कई माझे की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की लेकिन सफलता नहीं मिली। चेतावनी दी गई कि अगर कई चाइनीज मांझे की बिक्री होती मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। छापा मार कार्रवाई से माझा बेचने वालों में अफरा तफरी मच गई थी।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष नरेश भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया था कि अक्सर देखने में आता है की 15 अगस्त और रक्षाबंधन जैसे खुशी के अवसर पर पतंग उड़ाने का चलन है । जिसमे पतंग उड़ाने के लिए अधिकतर चाइनीज माझे का प्रयोग किया जाता है, जिससे अक्सर लोगों की गर्दन तक कट जाती है,और कभी कभी तो मृत्यु तक हो जाती है। उसी माझे के कारण पक्षियों को भी मांझे में उलझकर मृत्यु होते तक देखा गया है। बाजार में बिकने वाले चाइनीस माझे से स्कूटर मोटरसाइकिल सवार लोगों की गर्दन कटने के कई के मामले सामने आए हैं।
एसडीएम ने की छापामारी (Hapur)
एसडीएम शुभम श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर के कसेरठ बाजार, गोल मार्केट, पुराना बाजार, खिड़की बाजार आदि स्थानों पर स्थित पंतग की दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए चाइनीज माझे की तलाश की, लेकिन चाइनीज माझा नहीं मिला। एसडीएम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर कहीं चाइनीज मांझे की बिक्री होती मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में यह रहे मौजूद। (Hapur)
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष नरेश भाटी, शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जाटव, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विकास त्यागी, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह गौतम, जिला सचिव यशपाल सिंह ढिलोर, जिला उपाध्यक्ष जस्सा सिंह, सेवादल के जिला महासचिव सुखपाल गौतम, नगर सचिव सुरेंद्र सिंह,सविता गौतम, ओबीसी नगर अध्यक्ष गुलफाम कुरेशी, अब्दुल कलाम, नगर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप, अजब सिंह, शहर सचिव मदन सिंह जाटव आदि रहे।