Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अपराध शाखा, डीसीआरबी, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड, नफीस सेल व स्वाट/ सर्विलांस सेल का वार्षिक निरीक्षण किया। इसके साथ ही अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
लंबित विवेचनाओं का करें निस्तारण (Hapur)
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अपराध शाखा में लंबित विवेचनाओ को गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन एवं नए आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को शामिल करते हुए समय से निस्तारण करने, लंबित विवेचनाओ के संबंध में क्षेत्राधिकारी अपराध द्वारा 15 दिवस में व पुलिस अधीक्षक द्वारा एक माह में अर्दली रूम किया जाए। उन्होंने कहा कि अपराध कारित होने पर डॉग स्क्वाड, फील्ड यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करें।
आपरेशन खुशी चलाएं (Hapur)
डीआईजी ने 7 साल से अधिक सजा के प्रत्येक प्रकरण में अवश्य मौके पर पहुंचे। यूपी-112 / कन्ट्रोल रूम से समन्वय रखें, केवल थानो पर ही निर्भर न रहे। स्वॉट/ सर्विलांस टीम को और अधिक सक्रिय रखे जाने के निर्देश दिए। डीसीआरबी द्वारा गैंग पंजीकरण की कार्यवाही समय से करने के निर्देश दिए। गुमशुदाओं की तलाश हेतु ऑपरेशन खुशी चलाकर कम से कम समय में बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास किए जाए।
यह भी दिए निर्देश (Hapur)
सीसीटीएनएस से प्राप्त ऑनलाईन आवेदन सेवाएं 3 दिवस की समय सीमा में पूर्ण करें।एमवी एक्ट में सीज वाहनो, जो दावा रहित है का मिलान लुटे व चोरी हुए वाहनो से कराए जाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह, सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा समेत अनेक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
![Hapur डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गुमशुदाओं की तलाश और सीसीटीएनएस आवेदन की समय सीमा पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश Hapur](https://www.khabarwala24.com/wp-content/uploads/2025/02/Hapur-1-10-300x225.jpg)
![Hapur डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गुमशुदाओं की तलाश और सीसीटीएनएस आवेदन की समय सीमा पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश add](https://www.khabarwala24.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-03-at-13.49.26-232x300.jpg)