Khabarwala 24 News Hapur: Hapur आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुश्री सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब (सौजन्य: भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ) तथा संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कल्चरल क्लब एवं संगीत विभाग की अध्यक्षा प्रो. जया शर्मा के नेतृत्व में ‘संगीतचिकित्सा’ विषय के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का किया शुभारंभ (Hapur)
कार्यक्रम का शुभारंभ वाग् देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। छात्राओं ने सुमधुर स्वर में मां वागेश्वरी की वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात कार्यक्रम की संचालिका प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने हिमानी अग्रवाल (प्रधानाचार्य,एस.ए. इंटरनेशनल स्कूल, हापुड़) को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया।
वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है (Hapur)
संगीत चिकित्सा विषय पर संबोधित करते हुए हिमानी अग्रवाल ने यह स्पष्ट किया कि “ललित कलाओं में संगीत एक ऐसी कला है जो मनुष्य का संस्कार कर उसे संवेदनशील एवं
मानवीय गुणों से ओत- प्रोत करती है। तनाव से मुक्त करती है तथा वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। यह सकारात्मक ऊर्जा प्राणियों को रोग मुक्त करती है।
संगीत सीखने और सुनने के लिए किया प्रेरित (Hapur)
“प्रोफेसर जया शर्मा ने अपने व्याख्यान में संगीत चिकित्सा को विस्तारित किया तथा सभी को संगीत सीखने और सुनने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने छात्राओं की शंकाओं का समाधान भी किया तथा संगीत द्वारा स्वयं को स्वस्थ एवं तनाव मुक्त रखने के उपाय भी बताए।
संगीत कला की उत्कृष्टता एवं उपयोगिता बताई (Hapur)
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने संगीत कला की उत्कृष्टता एवं उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए तथा सकारात्मक ऊर्जा के संचार हेतु संगीत को जीवन के लिए अनिवार्य बताया। कार्यक्रम में सुश्री सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब के पदाधिकारी, महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।