Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur) : अमजद अली सिंभावली थाना क्षेत्र में स्थित सैफी कालोनी निवासी पीड़ता ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें बताया गया कि आरोपी ठग ने पीड़ित के पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये लेकर विदेश भेज दिया। लेकिन वहां उसके रोजगार नहीं मिला है और वह परेशानी का हालत में जीवन काट रहा है। इसको लेकर पुत्र ने वीडियो परिजन को भेजी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur )
पीड़ित महिला ने तहरीर में बताया कि पास के एक गांव निवासी एजेंट ने उसके पुत्र को विदेश में अच्छी नौकरी और ज्यादा पैसा दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसा लिया। पुत्र को विदेश भेजने के लिए परिजन ने घर गिरवी रख आरोपी को 1 लाख 70 हजार देकर विदेश भेज दिया। बताया गया कि वह उसे एक कंपनी में चालक के पद पर नौकरी मिल जाएगी।
मजबूरी में किया घर में साफ सफाई का कार्य
विदेश पहुंचने पर पुत्र को पता चला कि चालक की कोई नौकरी नहीं है। परेशान भूखे घुमते हुए उसने वहां किसी के घर पर साफ सफाई करते का कार्य कर लिया और परिजनों को वीडियों भेजकर आप बीती बताकर घर वापस बुलाने की गुहार लगाई ।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur)
थाना प्रभरी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।