Khabarwala 24 News Hapur:(अमजद खान) Hapur सिंभावली क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी शहनवाज खान ने दुबई में जनपद के साथ साथ भारत का नाम रोशन किया। उन्हें यूएई आइकाॅन अवार्ड से सम्मानित किया।
रियल स्टेट का करते हैं व्यापार (Hapur)
जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी शहनवाज कई वर्षों से दुबई में रियल स्टेट का व्यापार करते हैं। शहनवाज खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह दुबई में रियल स्टेट का बिजनेस करते है । इसके साथ ही वह वहां के लोगों को फ्री में फिट रहने के अलग अलग तरह के टिप्स भी देते है।
जल्द होगा एप लाॅन्च (Hapur)
उन्होंने बताया कि कि दुबई के लोगों की डिमांड पर जल्द ही 24 घन्टे फिट एप लॉन्च कर रहे है ताकि हर एक आदमी चलते-फिरते वर्किंग के दौरान भी 24 घन्टे फिट रहने के मंत्र पाकर वह फिट रह कर अपने और अपने परिवार के साथ खुश रह सकेंगे।