khabarwala 24 News Hapur : Hapur श्री सुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर दादा बाड़ी में चल रहे पर्युषण पर्व के अंतिम दिन श्री मंदिर जी में सकल श्वेतांबर जैन समाज द्वारा शांति पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया।
एस दूसरे से की क्षमा याचना
शाम को साॅवत्सरीक प्रतिक्रमण करते हुए जैन समाज के सभी सदस्यों ने एक दूसरे से क्षमा याचना की। साॅवत्सरीक प्रतिक्रमण करते हुए जैन समाज के सभी सदस्यों ने एक दूसरे से क्षमा याचना की।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जैन समाज के अशोक जैन एडवोकेट, प्रेमचंद जैन, भुवन जैन, पुष्पा जैन, लता जैन, अंजू जैन, सरोज जैन, अनिता जैन, रंजना जैन व जैन समाज के सभी सदस्यों ने क्षमा याचना की।
एक गिलास पानी पीकर तपस्या की पूरी (Hapur)
पर्युषण पर्व के मौली जैन व निधि जैन ने केवल एक गिलास पानी प्रतिदिन ग्रहण कर तपस्या पूरी की। जैन समाज के लोगों ने उन्हें इस कड़ी तपस्या पर बधाई दी।