Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद बागपत में 22 अगस्त को थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र में जनपद के गांव महमूदपुर आजमपुर निवासी शानू त्यागी हत्या कांड के मामले में एक प्रतिनिधि मंडल एसपी बागपत से मिला। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने शानू त्यागी हत्याकांड का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राहमण समाज समिति के जिलाध्यक्ष विक्रांत वशिष्ठ त्यागी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल एसपी बागपत से मिला। उन्होंने एसपी को बताया कि हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर आजमपुर निवासी शानू त्यागी की 22 अगस्त को थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र में धनोरा सिल्वर मार्ग पर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश नहीं किया है। हत्यारोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
18 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम (Hapur)
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि इसको लेकर रविवार को ग्राम महमूदपुर आजमपुर में कई गांवों की महापंचायत हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि अगर दस दिन में पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश नहीं करती तो आंदोलन किया जाएगा। 18 अगस्त तक वारदात का पर्दाफाश किया जाए। एेसा न होने पर एसपी बागपत कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
एसपी बागपत ने दिया आश्वासन (Hapur)
राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राहमण समाज समिति के जिलाध्यक्ष विक्रांत वशिष्ठ त्यागी ने बताया कि एसपी बागपत ने आश्वासन दिया है कि शानू हत्याकांड का बहुत जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा। पुलिस टीमें हत्याकांड का पर्दाफाश करने में लगी हैं।
यह रहे मौजूद (Hapur)
प्रतिनिधि मंडल में भाकियू (टिकैत) के युवा विंग के हापुड़ के जिलाध्यक्ष योगेश्वर त्यागी, प्रदीप त्यागी, के.के.त्यागी, अर्जुन त्यागी नरेश त्यागी, मुकेश त्यागी, आदि मौजूद थे।