Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रेदश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला पदाधिकारी और सदस्यों ने शिक्षा मित्रों की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को सौंपा। समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग की गई।
यह की गई मांग
ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में विगत 23 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षामित्र जो कि स्नातक, डी०बी०टी०सी० एवं यूपी टैट उत्तीर्ण है। मंहगाई के इस दौर में शिक्षामित्रों को मात्र दस हजार रूपये दस हजार रुपये 11 माह का ही मानदेय मिल रहा है जिससे शिक्षामित्रों के परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है, इस कारण प्रदेश के शिक्षामित्र आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या जैसे प्राणघातक कदम उठा रहे हैं।
कमेटी के प्रस्ताव करें लागू (Hapur)
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा के निर्देशन में निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन 14 नवंबर 2023में किया गया था। उक्त कमेटी ने कई बैठक करने के उपरान्त अपना प्रस्ताव शासन को भेजा था उसके बाद की प्रक्रिया आदर्श चुनाव संहिता लागू होने से रूक गई थी। उन्होंने अनुरोध किया कि शासन में कमेटी द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को शीघ्र लागू कराया जाए। कराने की कृपा करें, जिससे शिक्षामित्रों की निम्नलिखित समस्याओं का समाधान हो सके।
यह भी रखी मांग
नई शिक्षा नीति में शिक्षा मित्रों को स्थाई करते हुए नियमित वेतनमान दिया जाए। वर्तमान में महंगाई को देखते हुए नियमितकरण होने तक अन्य राज्यों (राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाण, बिहार) की तरह शिक्षा मित्रों तो वेतन/मानदेय दिया जाए। मूल विद्यालय से वचित शिक्षामित्रों को पुनः मूल विद्यालय/ उनकी ग्राम पंचायत के अन्य विद्यालय में समायोजित करने की अनुमति प्रदान करें। विवाहित महिला शिक्षामित्रों को उनकी ससुराल के जनपद में समायोजित किया जाये। शिक्षामित्रों को ई.पी.एफ योजना में शामिल किया जाए। शिक्षामित्रों को आयुष्मान योजना में शामिल करते हुए मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए। मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को आर्थिक सहायता देते हुए परिवार के एक सदस्य को समायोजित किया जाए।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा, कविता, रोहताश, चंद्रभान सिंह, मनोज तोमर, यासीन, मुशाहिद, ओमप्रकाश, विनय कुमार, गीतारानी, मनीष वर्मा, राखी, तनवीर आलम खान, रोहताश कुमार, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।