Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय चंद्रमा दिवस पर वाद विवाद व कहानी प्रतियोगिताएं की आयोजित की गई। विजयी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
बच्चों और शिक्षिकाओं का प्रयास रहा सराहनीय (Hapur)
इस अवसर पर कक्षा तीन,चार और पांच के बच्चों के बीच चांद पर मनुष्य विषय पर वाद विवाद व कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी बच्चों ने अपनी क्षमता के अनुसार प्रयास किया। सभी बच्चों एवं शिक्षिकाओ का प्रयास सराहनीय रहा । छात्रा सविता, परी,दुष्यंत,स्नेहा, रेनू का प्रयास सर्वोत्तम रहा।सभी प्रतियोगी बच्चों को स्टेशनरी उपहार स्वरूप देकर प्रोत्साहित किया गया।
छात्रों को विस्तार से दी जानकारी (Hapur)
प्रधानाध्यापिका डा.सुमन अग्रवाल ने बच्चों के बीच नील आर्मस्ट्रांग तथा भारत द्वारा चांद पर की गई गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा कराई। इस मौके पर शिक्षिका लक्ष्मी शर्मा व नीतू नारंग ,सरला, सुमन,सोनम व अभिभावक मौजूद थे।