Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में हुई शिवम की मौत के मामले में मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक की मां ने होटल स्वामी समेत चार लोगों पर पुत्र की हत्या करने और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
कोतवाली क्षेत्र में दस्तोई रोड जसरूपनगर निवासी रिंकू ने मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि उसका पुत्र शिवम ग्राम बदनौली में स्थित चौधरी ढाबा पर करीब पांच माह से काम करता था। चौधरी ढाबा को सन्नी व उसका भाई हन्नी चलाते हैं। वहीं पांच माह पूर्व उसके बैटे को आरोपी घर से बुलाकर ढाबा पर वेटर का काम कराने के लिए लेकर आए थे। पीड़िता के पुत्र ने अपने पांच माह के कार्य के पैसे मांगे तो आरोपियों ने पुत्र के जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर पैसे देने से मना कर दिया था।
मारपीट कर सड़क के किनारे फेंक दिया (Hapur)
इसको लेकर आरोपी पीड़िता के पुत्र से रंजिश मानने लगे। 4 फरवरी को सन्नी व उसके भाई हन्नी, भूरे व शहजान ने जान से मारने की नियत से पुत्र के साथ मारपीट की और मरा समझकर सड़क के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने गंभीर हालत में पुत्र को मेरठ मेडिकल कालिज, मेरठ में लावारिस में भर्ती करा दिया था। जिसकी उपचार के दौरान सात फरवरी को मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की हत्याकांड की जांच (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

