Khabarwala 24 News Hapur: Hapur सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के सदस्य यहां पहुंचे और धर्म प्रचार प्रसार संबंधी कार्यों की समीक्षा की।
धर्म प्रचार प्रसार कार्यों की समीक्षा की (Hapur)
टीम के साथ पीलीभीत गए उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ने बताया कि एसजीपीसी के सदस्य अभियाशी सरदार अजैब सिंह और सरदार तजिंदर पाल सिंह यहां पहुंचे। उन्होंने उत्तर प्रदेश में उतर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ द्वारा किए जा रहे धर्म प्रचार प्रसार संबंधी कार्यों की भी समीक्षा की।
इंचार्ज सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह के साथ धर्म प्रचार प्रसार और अच्छे से कैसे करें इसको लेकर चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश के गांवों और शहरों में जून महीने की छुट्टी में पंजाबी गुरुमुखी सिखाने के लगे कैंपों पर संतोष व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ने समस्त स्टाफ के साथ आए सभी अतिथियों को शिरौपा देकर सम्मानित किया।
पीलीभीत पहुंचा प्रतिनिधि मंडल (Hapur)
उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के एक गांव में एक नाबालिग बेटी को कुछ लोग अपने साथ बहला फुसलाकर ले गए थे। जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को लेकर सिख पंथ के सर्वोच्च स्थान श्री अकाल तख्त साहिब जी के मानयोग जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह के आदेश अनुसार पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए एक सब कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें एसजीपीसी के सदस्य अभियाशी सरदार अजैब सिंह और सरदार तजिंदर पाल सिंह, सिख मिशन काशीपुर के एमए इंचार्ज सरदार सुखविंदर सिंह,उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह थे। कमेटी के सदस्य पीड़िता के गांव में पहुंचे तो पता चला कि दो आरोपियों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इस घटना से सिख समाज में रोष व्याप्त है।
अन्य जनपद की पुलिस से जांच कराने की मांग (Hapur)
पीड़ित परिवार, सभी सिख संगतों सिख संगठनों एवं सिख जत्थेबंदियों ने इस सब कमेटी के सामने पीलीभीत पुलिस द्वारा न्यायोचित कारवाई नही करने दोषियों को बचाने जैसे गंभीर आरोप पीलीभीत पुलिस पर लगाए और पीलीभीत पुलिस के प्रति काफी रोष प्रकट किया।पीलीभीत पुलिस पर विश्वास ना करते हुए किसी दूसरे जिले के पुलिस आधिकारी से इस घटना की जांच करवाने और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग सरकार से की गई। इस संबंध में एसजीपीसी के प्रधान को सौपेंगे।