Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन कर आरके प्लाजा में स्वागत किया गया। इसके साथ ही फूल माला पहनाकर स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह का किया शुभारंभ ( Hapur)
समारोह का शुभारंभ श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति के नवनियुक्त प्रधान संजय गुप्ता, उप प्रधान लोकेश गुप्ता, मंत्री मोहित जैन, उपमंत्री अंकुर कंसल, कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, ऑडिटर दीपक गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
सम्मानित किया ( Hapur)
इस दौरान पदाधिकारियों के साथ कार्यकारिणी सदस्य जय भगवान शर्मा, संदीप गोयल, करुण कंसल, गोपाल अग्रवाल, योगेश सिंघल, आदित्य गोयल, मनीष कुमार गर्ग, अंकित कंसल, अंकित गर्ग, आशुतोष रस्तोगी, अकुर जिंदल, वैभव गुप्ता, अमित गोयल सिंपल, देवेश शर्मा, नितिन कुमार, का पटका व फूल माला पहना और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ.वंदना वशिष्ठ ने किया।
यह रहे मौजूद ( Hapur)
इस मौके पर टुक्कीराम गर्ग, अमित शर्मा, डॉ. करुण, राजेश गौतम, डॉ. संजीव वशिष्ठ, अनुज शर्मा, राहुल शर्मा, विजय गोयल, मालती भारती, मुनेश कंसल, राखी शर्मा, अलका निम, डॉ. प्रेमलता तिवारी, सुनीता स्वामी, धर्मेंद्र बंसल, प्रमोद अग्रवाल आदि का सहयोग रहा