Khabarwala 24 News Hapur : Hapur श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति का 12 जनवरी को चुनाव होगा। इसके लिए चुनाव अधिकारी ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 20 दिसंबर से चुनाव संबंधित कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं मंदिर समिति के चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न पदों पर लड़ने वाले प्रत्याशी अपनी अपनी तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि अभी एक गुट से चार पदों के लिए पदाधिकारियों के नाम सामने आए हैं। सही स्थिति का अंदाजा नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद होगा।
यह जारी किया चुनाव कार्यक्रम (Hapur)
चुनाव अधिकारी और एसएसवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जिसमें 20 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रदर्शन, 26 दिसंबर को नामांकन पत्रों का वितरण, 27 दिसंबर को नामांकन पत्र जमा करना, 28 दिसंबर को नाम निर्देशन पत्रों का परि-निरिक्षण 30 दिसंबर को अंतिम नाम निर्देशन का प्रदर्शन, 12 जनवरी को मतदान (यदि आवश्यक हो), 12 जनवरी को मतगणना एवं मतगणना के उपरांत निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
एक गुट से चार लोगों के नाम आए सामने (Hapur)
श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति से एक गुट की तरफ से चार संभावित प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिसमें प्रधान पद के लिए संजय गुप्ता (टायर वाले), उप प्रधान पद पर जयप्रकाश वर्मा (मन्नी सर्राफ), मंत्री पद पर राजीव गर्ग दत्तियाने वाले और लेखा निरीक्षक पद पर गौरव सर्राफ (बिट्ठल) का नाम सामने आ रहा है। लेकिन इस गुट द्वारा अधिकृत घोषित के बाद ही नाम स्पष्ट हो सकेंगे। वहीं दूसरे गुट के लोग भी प्रत्याशियों के चयन में जुटे हुए हैं।