khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव को लेकर रविवार को मतदाता सूची का प्रदर्शन किया गया। मतदाता सूची देखने के लिए काफी संख्या में सदस्य पहुंचे। वहीं अब शहर के इस प्रमुख चुनाव के लिए दोनों गुटों ने अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दिया है। जैसे जैसे मतदाना की तिथि नजदीक आती जा रही है। वैसे वैसे चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है।
श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति का क्या है चुनाव कार्यक्रम (Hapur)
चुनाव अधिकारी और एसएसवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने आज 15 दिसंबर को मतदाता सूची प्रदर्शन कर दिया गया है। जबकि 16 से 18 दिसंबर को मतदाता सूची त्रुटि पर आपत्ति, 19 दिसंबर को मतदाता सूची त्रुटि आपत्ति का निस्तारण, 20 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रदर्शन, 25 व 26 दिसंबर को नामांकन पत्रों का वितरण, 27 दिसंबर को नामांकन पत्र जमा करना, 28 दिसंबर को नाम निर्देशन पत्रों का परि-निरिक्षण, 30 दिसंबर को नामांकन पत्रों की वापसी और इसी दिन अंतिम नाम निर्देशन का प्रदर्शन, 12 जनवरी को मतदान (यदि आवश्यक हो), 12 जनवरी को मतगणना एवं मतगणना के उपरांत निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप के प्रत्याशी (Hapur)
प्रधान पद पर अशोक कुमार छारिया, उप-प्रधान पद पर लोकेश गुप्ता ( बब्बू सर्राफ), मंत्री पद पर मोहित जैन (अचारवाले), उप-मंत्री पद पर अमित गोयल (मोनू बाला जी वाले), कोषाध्यक्ष पद पर संजीव विजय गुप्ता ( विजयंत वाले ), लेखा निरीक्षक पद पर दीपक गर्ग (एडवोकेट) को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप के प्रत्याशी (Hapur)
प्रधान पद पर संजय गुप्ता (टायर वाले), उप-प्रधान पद पर जय प्रकाश वर्मा (मन्नी सरार्फ), मंत्री पद पर राजीव गर्ग दत्तियाने वाले, उपमंत्री पद पर अंकुर कंसल (दाल मिल वाले), कोषाध्यक्ष पद पर सुनील गर्ग (कात्यानी प्लाईवुड वाले), लेखा निरीक्षक पद पर गौरव अग्रवाल सर्राफ (बिट्ठल) को प्रत्याशी घोषित किया गया है।