khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की एक बैठक अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पक्का बाग गढ रोड पर सम्पन्न हुई । अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा ने वर्ष 2024-2027 के लिए कमेटी का गठन किया।
कमेटी में यह हुए शामिल (Hapur)
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष विनोद वर्मा ने बताया कि मंत्री पद पर नवीन कुमार वर्मा (पिलखुवा वाले), कोषाध्यक्ष पद पर सुमित वर्मा, संरक्षक मंडल में राजकुमार वर्मा, राकेश वर्मा, नवल किशोर आर्य, राजेंद्र वर्मा, अभिमन्यु वर्मा, जय कुमार वर्मा, विजय वर्मा, विनोद वर्मा, रामपाल सिंह वर्मा, संयोजक -मनोज कुमार वर्मा, उप प्रधान- सचिन वर्मा’ विजय वर्मा, उप मंत्री – महेश वर्मा ,अंकुर वर्मा, प्रचार मंत्री- दुर्गेश वर्मा , संगठन मंत्री – अतुल सोनी, ऑडिटर – योगेंद्र वर्मा , संस्कृति मंत्री – महावीर वर्मा, कानूनी सलाहकार– ,योगेश वर्मा प्रणव आर्य , कार्यकारिणी सदस्य में संजय वर्मा ,डा. राजेश्वर वर्मा ,अमित वर्मा, दीपक वर्मा ,नवीन वर्मा, नितिन वर्मा ,प्रदीप वर्मा ,दीपक वर्मा, प्रमोद वर्मा ,हिमांशु वर्मा, विक्की वर्मा, राँबिन वर्मा मनोज वर्मा को शामिल किया गया।
शपथ दिलाई (Hapur)
कमेटी के संस्कृति मंत्री महावीर वर्मा मधुर ने सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और समाज के 9 संरक्षक गणों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया इसके बाद सभी ने अपने पूर्वज श्री महाराज अजमीढ़ देव जी की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया।
सभी से एक जुट होने का किया (Hapur)
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि हम सभी एक परिवार की तरह हैं और समिति को समाज में उच्च स्थान पर बनाये रखने के लिए हम सभी को मुखिया बनकर ही मेहनत करनी होगी और पूरे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एकजुट करना होगा समाज की एकजुट ही हमारी ताकत है । सभा का संचालन करते हुए मंत्री नवीन कुमार वर्मा ने कहा कि सभी सदस्य एकजुट होकर समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए समाज हित के कार्य सदैव करते रहेंगे । जैसे समाज की गरीब कन्याओं का विवाह व गरीब बच्चों की पढ़ाई व्यक्ति मेडिकल सहायता देने लिये श्री महाराजा अजमीढ़ देव जी राहत कोर्स फंड एकत्रित करने का का निर्णय लिया । सभी तन मन धन से समाज को अपना पूर्ण सहयोग देते रहेंगे ।