Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में श्री राम जन्म शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। विधायक सदर और क्षेत्रीय महामंत्री ने श्री राम जन्म शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।
देवी देवताओं का किया आह्ववान (Hapur)
श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव का श्री राम जन्म का यज्ञ मंत्र उच्चारण के साथ रविवार सुबह श्री मंशा देवी मंदिर में रामलीला समिति के प्रधान रविंद्र गुप्ता, महामंत्री विनोद वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यज्ञ के दौरान पंडित जितेंद्र कुमार शास्त्री द्वारा सभी देवी देवताओं का आवाहन किया गया। यज्ञ के पश्चात प्रसादी की व्यवस्था भी की गई ।
इन मार्गों से निकली शोभा यात्रा (Hapur)
शोभा यात्रा श्री मंशा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर कोठी गेट, कसेरठ बाजार, छोटी मंडी, बड़ी मंडी, सर्राफा बाजार, चंडी रोड, पक्का बाग चौपला, अतरपुरा चौपला, रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड से होते हुए श्री रामलीला ग्राउंड पर संपन्न हुई। महामंत्री विनोद वर्मा ने बताया की इस वर्ष बैंड बाजे एवं झांकियां हापुड़ शहर के साथ-साथ अन्य शहरों से भी बुलवाई हैं ।जिस वजह से श्री राम जन्म शोभा यात्रा और अधिक भव्य हो गई हैं।
यह रहे मौजूद (Hapur)
शोभा यात्रा के दौरान प्रधान रविंद्र गुप्ता, महामंत्री विनोद वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, शुभम गोयल एडवोकेट, नवीन गुप्ता, अतुल सोनी, नवीन वर्मा, सुयश वशिष्ठ, हरि प्रकाश जिंदल, अंकुर गर्ग, मुकुट वर्मा, विवेक सिंघल, विमल वर्मा, राजीव गर्ग, तरुण कंसल, गौरव बजरंगी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।