Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में श्री सनातन धर्म सभा में 20 मई से 29 मई तक राम कथा का आयोजन किया जाएगा। वृदांवन से पवन देव चतुर्वेदी व्यास पीठ को सुशोभित करेंगे।
कलश यात्रा निकलेगी (Hapur)
भव्य कलश यात्रा शाम चार बजे से श्री महावीर दल (चंडी रोड) से प्रारंभ होकर श्री सनातन धर्म सभा पर विश्राम करेगी। इसके बाद श्री राम कथा महात्यम, गोस्वामी तुलसीदास चरित्र एवं सती चरित्र का वाचन होगा। भव्य श्री गणेश जी की झांसी निकलेगी।
श्रीराम कथा का कार्यक्रम (Hapur)
21 मई को दश यज्ञ, शक्ति पीठ वर्णन एवं श्री शिव पार्वती विवाह का वाचन और श्री शिव वाचन जी झांकी, 22 मई को मनु ,सतरूपा तप, राजा प्रतापभानु चरित्र, रावण आदि राक्षसों की उत्पत्ति एवं आकाशवाणी का वाचन, 23 मई को सूर्यवंश का प्रसंग, दशरथ का पुत्रयोष्टि यज्ञ, श्रीराम जन्म बधाईयां, ताड़का वध एवं सियपिय मिन का वाचन। राम व चारों भाइयों की झांखी। 24 मई को धनुष भंग, लक्ष्मण परशुराम संवाद एवं सीताराम विवाह प्रसंद का वाचन, सीताजी की झांकी। 25 मई को कैकई कोप भवन,
वन गमन, केवट द्वारा नौका पार का वाचन (श्री राम जानकी लक्ष्मण व केवट झांकी), 26 मई को दशरथ मरण, चित्रकुट पर राम भरत मिलन, जयंत प्रसंग एवं अत्रि अनुसुईया उपदेश का वाचन, 27 मई को संत मिलन, शूपर्णखां नासिका भंग, सीता हरण एवं भक्तनी शबरी से मिलन का वाचन, 28 मई को श्रीराम हनुमान का मिलन, सीता की खोज, लंका दहन प्रसंग, भरत मिलाप एवं श्रीराम राज्यभिषेक का वाचन। हनुमान जी की झांकी। 29 मई को सुबह नौ बजे शांति पाठ एवं हवन, दोपहर 12 बजे भोग प्रसादी का वितरण होगा। श्रीराम कथा शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक होगी।