Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री रामलीला समिति के त्रवर्षीय प्रधान रविंद्र कुमार गुप्ता ने वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी घोषित कर दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी श्रीरामलीला महोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
इस वर्ष सीधा प्रसारण देख सकेंगे हापुड़वासी (Hapur)
श्री रामलीला समिति के मंत्री विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला का सीधा प्रसारण हापुड़वासी देख सकेंगे। उच्चस्तरीय मंडली, रावण जन्म, राम जन्म और राम बारात भी इस वर्ष भव्य रूप से निकाली जाएगी। श्री रामलीला समिति के संयोजक अनिल आजाद एडवोकेट ने कहा कि रामलीला मैदान का भराव प्रगति पर है। रामलीला मैदान में लीला मंचन में इस बार सभी दर्शकों के लिए बैठने की उत्तम व्यवस्था की जाएगी। कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि श्रीरामलीला महोत्सव में श्री राम आरती के लिए आमजन के साथ-साथ सभी संस्थाओं को निमंत्रित किया जाएगा।
विनोद कुमार गुप्ता मंत्री और कोषाध्यक्ष बने उमेश अग्रवाल (Hapur)
त्रवार्षिक प्रधान रविंद्र कुमार गुप्ता ने विनोद कुमार वर्मा को मंत्री, उमेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, रतन लाल गुप्ता नन्हे ठेकेदार को संरक्षक, आनंद भट्टे वाले संजय वर्मा, शरद अग्रवाल, को नामित संरक्षक, देवेंद्र कुमार अग्रवाल डीके वरिष्ठ उपप्रधान, नवीन वर्मा उप प्रधान, हरि प्रकाश जिंदल, नवीन गुप्ता, सारंग अग्रवाल को वरिष्ठ मंत्री, कपिल अग्रवाल को उपकोषाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार पिल्लू को प्रचार व्यवस्था प्रमुख, शुभम गोयल एडवोकेट को मीडिया प्रभारी, रामकुमार वर्मा एडवोकेट को लेखा निरीक्षक, राजीव गोयल को मेला निरीक्षक, अजय अग्रवाल मुर्गी दाने वाले, योगेंद्र अग्रवाल, संजय गर्ग जोनी, वरूण गुप्ता, उमेश मित्तल, सुरेंद्र सैनी, जितेंद्र कुमार कंसल, अविनाश आजाद, ईशु अग्रवाल, प्रदीप वर्मा, को कार्यकारिणी सदस्य, विवेक सिंघल, अंकुर गर्ग, नितिन पाराशर पोंटी को नामित सदस्य मनोनीत किया गया है।