Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में रामलीला मैदान स्थित श्री राम पंचवटी मंदिर में श्री रामलीला महोत्सव का भूमि पूजन किया गया। 27 सितंबर को रावण दिग्विजय यात्रा निकाली जाएगी।
भूमि पूजन शास्त्री सतीश गोयल एवं शास्त्री सुधीर त्यागी के द्वारा गायत्री परिवार की उपस्थिति में यजमान समिति के प्रधान रविंद्र गुप्ता, महामंत्री विनोद कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल द्वारा श्री रामलीला मैदान में स्थित श्री राम पंचवटी मंदिर में सम्पन्न हुआ।भूमि पूजन के दौरान दोनों शास्त्री जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करके हवन कराया गया।
धूमधाम से होगा रामलीला महोत्सव (Hapur)
श्रीरामलीला समिति के प्रधान रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला महोत्सव को शुरू करने से पहले भूमि पूजन का आयोजन किया गया है एवं सभी देवी देवताओं से प्रार्थना की गई है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला महोत्सव धूमधाम से भव्य शोभा यात्राओं के साथ सम्पन्न हो ऐसी ईश्वर से कामना करते हैं।
इन मार्गों से निकलेगी रावण दिग्विजय यात्रा (Hapur)
महामंत्री विनोद वर्मा ने बताया की दिनांक 27 सितंबर को रावण दिग्विजय यात्रा का शुभारंभ श्री मनसा देवी मंदिर बुलंदशहर रोड हापुर से किया जाएगा शोभायात्रा श्री मंशा देवी मंदिर बुलंदशहर रोड से शुरू होकर फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, चंडी रोड, सर्राफा बाजार, बड़ी मंडी, छोटी मंडी, पाटिया से कसेरठ बाजार होते हुए कोठी गेट पर संपन्न होगी।
यह रहे मौजूद (Hapur)
भूमि पूजन के दौरान उमेश अग्रवाल, अनिल आजाद एडवोकेट, डीके सर्राफ, नवीन वर्मा, रामकुमार गर्ग, शुभम गोयल एडवोकेट, नवीन गुप्ता, सुयश वशिष्ठ, हरि प्रकाश जिंदल, अंकुर गर्ग, अजय मुर्गीदाने वाले, विवेक सिंघल, रवि गर्ग, मुकुट लाल वर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।