Khabarwala 24 News Hapur: Hapur शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव को लेकर दोनों गुटों के प्रत्याशी दिन रात चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं मंगलवार को दोनों गुटों द्वारा जमा कराए नामांकन पत्रों की की जांच की गई, इसमें 82 नामांकन पत्रों में 67 वैध मिले, कुछ प्रत्याशियों ने दो से तीन नामांकन भरे थे। जिनमें उनके एक ही नामांकन को वैध माना गया। चुनाव को लेकर 13 अप्रैल को मतदान होगा और 14 अप्रैल को मतगणना होगी ।
इन पदों पर जमा किए गए थे नामांकन पत्र (Hapur)
शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव में प्रधान, उप प्रधान, मंत्री, उपमंत्री, ऑडिटर, प्रबंधक, उप प्रबंधक, कोषाध्यक्ष पद के साथ ही डिग्री कॉलेज की 8 सदस्य वाली कमेटी, इंटर कॉलेज के पांच सदस्य वाली कमेटी, शिक्षा प्रसार समिति के 27 सदस्य वाली कमेटी के चुनाव को लेकर रविवार को शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप और श्री सरस्वती ग्रुप द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए थे।
67 प्रत्याशियों की सूची की चस्पा (Hapur)
दोनों गुटों की ओर से चुनाव अधिकारी के समक्ष कुल 82 नामांकन पत्र जमा किए गए। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई, इसमें 67 नामांकन वैध मिले। जबकि 15 नामांकन पत्र ऐसे थे, जिनकी संख्या एक प्रत्याशी द्वारा दो से तीन नामांकन पत्र भरे जाने के कारण बढ़ी थी। उन्हें हटा दिया गया, साथ ही एसएसवी पीजी कॉलेज में मंगलवार शाम को 67 प्रत्याशियों की सूची चस्पा कर दी गई। प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिलने पर सभी ने राहत की सास ली।
तीन बजे तक होगी नामवापसी (Hapur)
बुधवार को सुबह दस से तीन बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी की जा सकेगी। 27 मार्च की शाम प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जबकि 13 अप्रैल को मतदान और 14 अप्रैल को मतगणना होगी। (Hapur)
प्रत्याशियों की सूची की चस्पा (Hapur)
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर नवीन चंद्र ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच कर, 67 प्रत्याशियों की सूची चस्पा कर दी गई है। बुधवार को नाम वापसी है। प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 27 मार्च को होगा।
चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशी (Hapur)
शिक्षा प्रसार चुनाव में विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्याशी चुनाव प्रचार में दिन रात प्रचार कर रहे हैं। प्रत्याशी इसी प्रयास में हैं कि प्रत्येक मतदाता से संपर्क किया जाए और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जाए। वहीं शहर में इस चुनाव को लेकर भी सरगर्मी शुरू हो गई है। शहर की प्रमुख रेलवे रोड पर इसी चुनाव को लेकर लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं।


