Khabarwala 24 News Hapur: Hapur दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी और इंटर कॉलेज का संचालन करने वाली श्री शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव में रविवार को मतदान संपन्न हुआ। कुल 783 मतदाताओं ने आठ बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
चुनाव की शुरुआत और व्यवस्था
श्री शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव में कई महत्वपूर्ण पदों के लिए मतदान हुआ। इनमें प्रधान, उप प्रधान, मंत्री, उपमंत्री, ऑडिटर, प्रबंधक, उप प्रबंधक, कोषाध्यक्ष के साथ-साथ डिग्री कॉलेज की 8 सदस्यीय कमेटी, इंटर कॉलेज की 5 सदस्यीय कमेटी और शिक्षा प्रसार समिति की 27 सदस्यीय कमेटी का चयन शामिल था। मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ और कॉलेज परिसर में आठ बूथ बनाए गए थे। एक बूथ विशेष रूप से चलने-फिरने में असमर्थ मतदाताओं के लिए आरक्षित किया गया था।

गहमा गहमी हुई
कार से वृद्ध लोगों के आने पर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। उनका कहना था कि व्हील चेयर मौजूद है उससे ही मतदाता को लाया जाए। लेकिन दूसरे पक्ष का कहना था कि अधिक वृद्ध होने के कारण उन्हें दिक्कत आएगी। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर गहमा गहमी हुई। पुलिस ने हस्ताक्षेप कर मामले को शांत कराया। थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—
-दोनों गुटों से पदों पर प्रत्याशी —
पद शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप श्री सरस्वती ग्रुप
प्रधान प्रदीप गुप्ता सुरेश चंद संपादक
मंत्री अमित अग्रवाल जोनी लवलीन गुप्ता
प्रबंधक सुनील कुमार गोयल सुधीर अग्रवाल
उप-प्रधान संजय कुमार अग्रवाल अरुण कुमार गर्ग
उप-मंत्री राजेंद्र अग्रवाल रोशे विशाल आनंद
उप-प्रबंधक अजय कांत गर्ग ललित कुमार गोयल
कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश गर्ग सुशील कुमार जैन
आडिटर भारत भूषण गोयल अनिल कुमार गुप्ता
—
-सोमवार हो होने वाली मतगणना को लेकर तैयारी पूरी-
श्रीशिक्षा प्रसार समिति के चुनाव में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसकी वीडियो ग्राफी करायी जाएगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।–प्रो.नवीन चंद्र, मुख्य चुनाव अधिकारी।


