Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापु़ड़ में बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन में अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) द्वारा पांच अक्टूबर से श्री शिव महापुराण कथा की जाएगी। कथा आरंभ होने से पूर्व बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने शहर में कलश यात्रा निकाली।
पांच से नौ अक्टूबर तक होगी कथा (Hapur)
श्री शिवमहापुराण कथा पांच अक्टूबर से बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन में अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) करेंगे। कथा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक पांच अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक प्रतिदिन होगी।
शहर में निकाली भव्य कलश यात्रा (Hapur)
श्री चंडी मंदिर से शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा तहसील चौपला, मंशा देवी मंदिर बुलंदशहर रोड होते हुए बाईपास स्थित जेएमएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन पहुंची, जहां विश्राम किया गया। कथा के आयोजकों ने कथा स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कथा में लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं कलश यात्रा में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।