Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री रामलीला समिति की बैठक का आयोजन श्री रामलीला ग्राउंड पर संपन्न हुई । जिसमें समिति के विस्तार को लेकर अनेक प्रकार की चर्चाएं हुई।
इनको किया गया नियुक्त
समिति के मानकों को ध्यान में रखते हुए एवं श्री रामलीला मंचन को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए समिति का विस्तार किया गया । जिसमें समिति के प्रधान रविंद्र कुमार गुप्ता ने नामित संरक्षक के पद पर विनोद गुप्ता (सांसद प्रतिनिधि हापुड़ विधानसभा) एवं मेला निरीक्षक के पद पर अशोक बबली (सांसद प्रतिनिधि हापुड़ विधानसभा) एवं जगदीश प्रधान तथा वरिष्ठ मंत्री के पद पर सुयश वशिष्ठ को नियुक्त किया। सभी ने इस निर्णय का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
बैठक के दौरान विनोद कुमार वर्मा, उमेश अग्रवाल, अनिल आजाद एडवोकेट, रामकुमार गर्ग एडवोकेट, रवि गर्ग, शुभम गोयल एडवोकेट एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।