Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur) (अमजद खान): Hapur सिंभावली थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह को राजपुर फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह को राजपुर फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह ग्राम सिखेड़ा निवासी जसबीर है।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जसबीर की मौत से सूचना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के पांच पुत्री और दो पुत्र है। वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया।
ग्रामीण सिंगर के रूप में जाना जाता था जसबीर (Hapur)
बताया गया कि मृतक जसबीर को क्षेत्र में सभी देहाती गानों के लिए जाना जाता था। वह गाने शानदार तरीके से गाता था और सभी ग्रामीण सिंगर के रूप में उसे जानते थे। मेहनत मजदूरी करने के बाद जब उसे समय मिलता था तो वह देहाती गाने गाता था।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा (Hapur)
थाना प्रभारी विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।