Khabarwala 24 News Hapur: Hapur स्वर्ग आश्रम रोड स्थित शेर वाली कोठी के पास श्री बालाजी महाराज का संकीर्तन हुआ। इसमें भजन गाकर श्रद्धालुओं ने बाबा का गुणगान किया।
मनोकामनाएं पूरी करते हैं (Hapur)
गुरुदेव से सुशांत तोमर ने कहा कि बालाजी महाराज के दरबार में जो भक्त तन मन से जाते हैं, बाबा उनकी हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं। सदा उनका आशीर्वाद बना रहता है।
संकीर्तन के दौरान तू जय बाबा की बोल रे ना लागे तेरा मोल रे, बालाजी बड़े महान है करें सबके काम है, जाके विद् राखे राम बाहे विद रहिए, बाबा वाले हैं अरे हम बाबा वाले हैं, बाबा के दरबार में आकर देखो बाबा के खेल निराले हैं अरे हम बाबा वाले हैं आदि भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।
यहां के श्रद्धालुओं ने लिया भाग (Hapur)
संकीर्तन में गाजियाबाद, खुर्जा, बरेली, बुलंदशहर, मेरठ, खतौली, सपनावत, समाना, धौलाना, गाजियाबाद, दिल्ली के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।