Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के पास से कैंटर लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार और लूटा गया कैंटर बरामद किया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मुरादाबाद जनपद के थाना बिलारी क्षेत्र के रहने वाले फिरोज एक कंपनी में कैंटर चलाता है। 25 अगस्त की रात को वह मुरादाबाद से खाली कैंटर लेकर गुरूग्रामम माल लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचा तो कार सवार कुछ बदमाशों ने उसे रोकर डरा धमकाकर मारपीट कर कैंटर लूटकर ले गए थे।
पुलिस पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट (Hapur)
कैंटर लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पिलखुवा पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी करते हुए आसपास के थानों को सूचना दी। टोल प्लाजा व अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैंमरों को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस ने इस घटना में शामिल रहे छह बदमाशों को जिला बुलंदशहर के बुलंदशहर-अनूपशहर रोड नई मंडी क्षेत्र से दबोच लिया।
यह हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
यह हैं पकड़े गए आरोपी पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर के गांव रहमापुर सावली निवासी प्रदीप और संदीप, अनिल, प्रदीप, महावीर और थाना बीबीनगर के गांव मडौना निवासी गौरव हैं। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है।
Hapur छिजारसी टोल प्लाजा से कैंटर लूट की वारदात का पर्दाफाश, छह बदमाश बुलंदशहर से दबोचे