Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में अल्लाबक्शपुर के पास सड़क दुर्घटना में मारे गए छह लोग नैनीताल जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन ने इस संबंध में जानकारी दी है। हादसे से परिजन में कोहराम मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
दिल्ली -लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर सोमवार की देर रात एक कार डिवाइडर से कूदकर दूसरी तरफ पहुंची और ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि सोमवार की देर रात हाईवे पर तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो देखा की हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि एक घायल का हायर सेंटर पर उपचार चल रहा है।
नैनीताल जा रहे थे मृतक (Hapur)
एक मृतक के परिजन अक्षय ने बताया कि कार सवार सभी लोग नैनीताल जा रहे थे। उन्हें औली जाना था कि रास्ते में यह हादसा हुआ।गढ़मुक्तेश्वर पुलिस का फोन आने पर हादसे की जानकारी हो सकी। जिस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उधर सभी मृतकों के परिजन में कोहराम मच गया और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
हादसे में इनकी हुई मौत (Hapur)
पुलिस ने बताया कि इस सड़क हादसे में मृतकों में कार चला रहे रोहित सैनी निवासी न्यू विकास नगर, नियर लक्ष्य रत्ना पब्लिक स्कूल ,लोनी, गाजियाबाद, अनूप सिंह नवीन कुंज, लोनी, गाजियाबाद, संदीप गिरी मार्केट, लोनी गाजियाबाद, निक्की जैन निवासी शिव विहार निकट मेट्रो स्टेशन, लोनी गाजियाबाद, राजू जैन निवासी खतौली मेरठ, विपिन सोनी निवासी न्यू विकास नगर, लोनी गाजियाबाद की हैं।