Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Small Scale Industries Association हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य बिजली संबंधित समस्या को लेकर अधिशासी अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जहां समस्याओं को लेकर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उद्यमी फैक्ट्रियों को बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे।
गलत बिलों पर जताया रोष (Hapur Small Scale Industries Association)
सोमवार को हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारी और सदस्य ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता से मिले। अमन गुप्ता ने बताया कि हापुड में विद्युत कटौती कभी भी हो जाती है। इससे फैक्ट्री संचालन में दिक्कत होती है। उद्यमियों के पास गलत बिल बनाकर भेजे जा रहे हैं। जिन्हें सही कराने के लिए उन्हें निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं।
बुनकरों की समस्या उठाई (Hapur Small Scale Industries Association)
बुनकरों की समस्या को उठाते हुए अमन गुप्ता ने कहा कि बुनकरों को भी गलत बिल भेजे जा रहे हैं। और बुनकरों को कनेक्शन पीडी नहीं किए जा रहे हैं। इसको लेकर बुनकर परेशान हैं। निगम के अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं होते हैं। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर निगम के अधिकारियों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं कराया है तो उद्यमी फैक्ट्री बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे। अधिशासी अभियंता ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता, महामंत्री संजय सिहल, कोषाध्यक्ष अमित मित्तल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अशोक बंदूक वाले, रोहित अग्रवाल, साजन गुप्ता आदि मौजूद थे।