Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मतनौरा में जमीनी विवाद को लेकर पुत्रों और भाई ने एक व्यक्ति की हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
ग्राम मतनौरा निवासी सुरेंद्र पाल सिंह ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि सुबह करीब चार बजे वह दूध की डेरी पर दूध देने जा रहा था। इसकी बीच जैसे ही वह जतन सिंह के साथ घर के सामने पहुंचा तो उसे मकान से तेज चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। घर के अंदर जाकर देखा तो जतन सिंह के पुत्र प्रताप, ईश्वर व उसका भाई रतनवीर मिलकर पीट रहे थे। आरोपियों के हाथों में लोहे की रोड की तरह कुछ वस्तु थी और जान से मारने के उद्देश्य से जमकर पीट रहे थे। आरोपियों को उसने रोकने का इशारा किया तो उसके साथ गाली गलौज की गई। पीड़िता का शोर सुनकर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
इस वारदात की सूचना मिलने पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जमीनी विवाद सामने आया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।