Thursday, December 12, 2024

Hapur अपराध कर हो गए थे फरार, एसपी ने घोषित किया इनाम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Hapur: Hapur जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों में वांछित/फरार 16 बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसने के लिए एसपी अभिषेक वर्मा ने इनाम घोषित किया है। पुलिस का दावा है कि इन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लुटेरे पर किया 25 हजार का इनाम घोषित (Hapur)

पुलिस ने थाना गढ़मुक्तेश्वर से ग्राम सुनपुरा भोलारावल थाना ईकोटैक-3 जनपद नोएडा निवासी नीशू पर 25 हजार रुपये, गांव वैट थाना सिंभावली निवासी सलमान पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। गांव सरूरपुर थाना गढ़मुतेश्वर निवासी भूरे पर पांच हजार रुपये, मुस्तफा कालोनी कस्बा गढ़ निवासी शहजाद पर पांच हजार रुपये, ग्राम दिलावरपुर थाना पसियाना जनपद पटियाला पंजाब निवासी अजय पर 5 हजार रुपये, सौतेले वाली गली मेरठ निवासी अमान कुरैशी पर पांच हजार रुपये, ऊंचा सद्दीकनगर मेरठ निवासी सोनू उर्फ चेयरमैन पर पांच हजार रुपये, खंभा वाली गली कस्बा व थाना लोनी निवासी जाकिर उर्फ मुन्ना पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

इन पर भी किया इनाम घोषित (Hapur)

पुलिस ने हापुड़ नगर कोतवाली से वांछित मैन बाजार कस्बा मुरादनगर मनिहारों जनपद गाजियाबाद निवासी नईम पर 10 हजार रुपये, रावली रोड मुरादनगर ग्रामीण जनपद गाजियाबाद निवासी वसीम पर दस हजार रुपये, नूरनगर की पुलिया खुशहाल कालोनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ निवासी शाहिद उर्फ सईद पर 15 हजार रुपये, पिलखुवा कोतवाली से ग्राम सिखैड़ा निवासी जावेद पर दस हजार रुपये, ग्राम ढबारसी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद निवासी जाहिद पर दस हजार रुपये, कपूरपुर थाने से कौंडारा थाना हसायन जनपद हाथरस निवासी सतीश पर पांच हजार रुपये, टांडा छपरौली जनपद गाजियाबाद निवासी सत्यवीर पंडित पर पांच हजार रुपये, सिंभावली थाने से ग्राम राधना थाना किठौर निवासी शकील पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

हापुड़ पुलिस ने की अपील (Hapur)

हापुड़ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इसमें से किसी भी अपराधी के सम्बन्ध में किसी को कोई जानकारी प्राप्त होती है अथवा किसी स्थान पर दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को (जिला नियंत्रण कक्ष हापुड़ 9454405126, यूपी 112 9044254829 एवं सोशल मीडिया सैल हापुड 7839869724) पर दें। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।

Hapur अपराध कर हो गए थे फरार, एसपी ने घोषित किया इनाम Hapur अपराध कर हो गए थे फरार, एसपी ने घोषित किया इनाम Hapur अपराध कर हो गए थे फरार, एसपी ने घोषित किया इनाम Hapur अपराध कर हो गए थे फरार, एसपी ने घोषित किया इनाम Hapur अपराध कर हो गए थे फरार, एसपी ने घोषित किया इनाम Hapur अपराध कर हो गए थे फरार, एसपी ने घोषित किया इनाम Hapur अपराध कर हो गए थे फरार, एसपी ने घोषित किया इनाम Hapur अपराध कर हो गए थे फरार, एसपी ने घोषित किया इनाम

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles