Khabarwala 24 News Hapur: Hapur शहर के सर्राफा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने जांच। सर्राफा व्यापारियों को अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पैदल गश्त करते हुए सर्राफा बाजार पहुंचे एसपी (Hapur)
गुरुवार रात को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंजय सिंह जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिम टीम के साथ गश्त करते हुए नगर के सर्राफा बाजार में पहुंचे। जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से वार्ता कर अपने-अपने प्रतिष्ठानों के अन्दर-बाहर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं कैमरों को 24 घंटे सुचारू रूप से चालू रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
संदिग्ध की पुलिस को दी जाए सूचना (Hapur)
एसपी ने सर्राफा व्यापारियों से सुरक्षा कर्मी रखने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि अगर बाजार में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत इसका सूचना पुलिस को जाए। सर्राफा व्यापारियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। अगर किसी व्यापारी को कोई समस्या है तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए, ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह, यातायात निरीक्षक उपदेश कुमार समेत अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे।